सांची में धूमधाम से मनी बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती

-विधायक डॉ. प्रभूराम चौधरी एवं नगर परिषद अध्यक्ष पप्पू रेवाराम ने किया माल्यार्पण
वसीम कुरैशी सांची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
सोमवार को नगर में भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाई गई। बस स्टैंड परिसर स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर क्षेत्रीय विधायक डॉ. प्रभूराम चौधरी एवं नगर परिषद अध्यक्ष पप्पू रेवाराम ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पार्टी के वरिष्ठ नेता दातार सिंह मीणा सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस मौके पर नगर परिषद अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे ।माल्यार्पण कार्यक्रम के उपरांत विधायक डॉ. चौधरी सिविल अस्पताल पहुँचे, जहाँ उन्होंने भर्ती मरीजों से उपचार संबंधी जानकारी ली एवं मौजूद डॉक्टरों को मरीजों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए। तथा मरीजों को फल वितरित किये यहाँ भी नगर परिषद अध्यक्ष पप्पू रेवाराम सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।इधर, जनक्रांति जयभीम सामाजिक उत्थान संघ द्वारा बांसखेड़ा से एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई बस स्टैंड परिसर स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा स्थल पर पहुँची। वहाँ माल्यार्पण एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बाबा साहेब के अनुयायी, समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में डॉ. निगम, आर. एस. यादव, अंबाड़ी सरपंच प्रतिनिधि सहित अनेक संतजन उपस्थित थे। वक्ताओं ने बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डाला, उनके संघर्षों को याद किया और संविधान निर्माता के रूप में उनके योगदान की सराहना की। साथ ही संविधान को तोड़ने वालों की निंदा करते हुए उसे बचाने के लिए हरसंभव प्रयास करने का संकल्प लिया गया।नगर में अन्य कई स्थानों पर भी बाबा साहेब की तस्वीर पर माल्यार्पण कर जयंती मनाई गई। पूरे दिन वातावरण जय भीम के नारों और श्रद्धा भाव से सराबोर रहा।