-क्षेत्र के किसान नेपियर घास उगाकर कमाएंगे लाखों रुपए

-कंपनी सलामतपुर समिति क्षेत्र के किसानों की 100 एकड़ भूमि पर लगाएगी नेपियर घास

-1 साल में 3 से 4 बार तैयार होगी नेपियर घास की फसल 

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

अब सलामतपुर सहित आसपास क्षेत्र के किसान अपनी खेती की भूमि में नेपियर घास उगाकर साल के लाखों रुपये कमा सकते हैं। क्योंकि रविवार को भोपाल में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव की मौजूदगी में रायसेन जिले के सलामतपुर सहकारी समिति प्रबंधक कुंवर सिंह दांगी और मैसर्स मशरूम वर्ल्ड कंपनी के प्रबंध संचालक समीर सागर के बीच नेपियर घास के कल्टीवेशन के लिए अनुबंध किया गया है। वहीं केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कुंवर सिंह दांगी को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित भी किया। प्रदेश की पांच सोसायटियों में सलामतपुर समिति का नम्बर आना जिले के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कार्यक्रम में चिन्हित पैक्स के व्यवसाय वृद्धि के लिये स्वीकृत ऋण पत्र भी वितरित किए।

मशरूम वर्ल्ड कंपनी 100 एकड़ क्षेत्र में लगाएगी नेपियर घास--मशरूम वर्ल्ड कंपनी सलामतपुर और आसपास गांवों की 100 एकड़ भूमि पर किसानों को बीज उपलब्ध करा कर नेपियर घास की खेती करेगी। नेपियर घास की फसल 1 एकड़ भूमि पर 100 से 150 टन की पैदावार देती है। यह घास 700 रुपए टन के हिसाब से कंपनी खरीदेगी। इसका पूरा मुनाफा किसानों को ही मिलेगा।

एक बार लगाएं लगातार 5 साल तक कमाएं--नेपियर घास का उपयोग बायोमास के रूप में भी किया जा सकता है, जैसे कि बायोएनर्जी, बायोडीजल या अन्य बायोप्रोडक्ट्स बनाने में। एक बार बुवाई करने के बाद यह लगातार पांच साल तक फसल देती है। हर 2 से 3 महीने में घास की उंचाई 15 फीट तक भी हो जाती है। नेपियर घास को बार-बार निराई, गुडाई या रासायनिक खाद व कीटनाशकों की भी जरूरत नहीं होती। बेहद कम खर्च में तैयार होने वाली इस घास से हर 3 महीने में एक बीघा में कटाई से किसान 20 टन से ज्यादा उपज ले सकता है। इससे किसान को सालाना एक बीघा से एक लाख रुपए तक कमाई हो सकती है।

समिति के अंतर्गत आते हैं 28 गांव के 1900 किसान--कृषक सेवा सहकारी समिति सलामतपुर के अंतर्गत लगभग 28 गांवों के 1900 किसान आते हैं। इन्ही किसानों को नेपियर घास लगाने का मौका मिलेगा। यह फसल लगाकर किसान कम समय में अधिक मुनाफा कमा सकता है। प्रबंधक कुंवर सिंह दांगी के प्रयासों के चलते समिति हमेशा जिले में उत्कृष्ट कार्य करती रही है। जिसके चलते कुंवर सिंह दांगी कई बार सम्मानित भी हो चुके हैं।

इनका कहना है।

केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह और सीएम डॉ मोहन यादव की मौजूदगी में मशरूम वर्ल्ड कंपनी के संचालक समीर सागर से क्षेत्र के किसानों की 100 एकड़ भूमि में नेपियर घास लगाने का अनुबंध हुआ है। इसमें कम्पनी किसानों को बीज उपलब्ध कराएगी और 700 रुपये टन के हिसाब से घास खरीदेगी। फसल का पूरा मुनाफा किसानों को ही मिलेगा। यह अनुबंध होना क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

कुंवर सिंह दांगी, समिति प्रबंधक सलामतपुर।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28