वसीम कुरैशी सांची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

नौतपों की शुरुआत से होने जा रही है।जो जिले में 4 जून तक भीषण गर्मी का असर दिखाएंगे।इस बार नौतपों में इसकी पूरी संभावना है की मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। रोजाना तेज हवाओं के चलने के साथ ही आसमान पर भूरे रंग के बादल छाए हुए हैं। जबकि नौतपों के एक दिन पहले दिन में बहुत गर्मी पड़ी और भारी उमस का माहौल बना रहा। बताया जाता है कि रोहिणी नक्षत्र अथवा नौतपों में पूरे नौ दिनों तक सूर्य देव की किरणें सीधी पृथ्वी पर पड़ती है ।जिससे तपती धरती आग उगलती  है और उमस से बेचैनी पैदा होती है।वहीं रात्रि में गर्म लपटें हवाओं लगातार चलने से परेशानी और बेचैनी का सामना देर रात तक करना पड़ रहा है।बिजली की आंख मिचौली ने छीना लोगों का सुख चैन जिससे उमस और गर्मी में लोगों को बेचैन कर दिया बिजली की आंख मिचौली ने लोगों को चिंता में डाल दिया ।और भारी गर्मी और उमस की मार झेलते रहे। लेकिन बिजली कंपनी के अधिकारियों को जरा भी तरस नहीं आ रहा है

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28