अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM

गांव शहर को स्वच्छ बनाने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत बुधवार को सतधारा स्तूप परिसर और सलामतपुर में स्वच्छता पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। यह कार्यक्रम सलामतपुर थाना प्रांगण से एक रैली के रूप में प्रारंभ किया गया। यह रैली स्कूल के बच्चों व अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ शुरू होकर भोपाल विदिशा सड़क के मुख्यमार्गों से होती हई रेलवे स्टेशन तक निकाली गई। इसमें लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में सांची जनपद सीईओ बंधु सूर्यवंशी, मनरेगा अधिकारी प्रवीण त्रिपाठी, सांची जनपद से रंजना मारण, सलामतपुर सरपंच प्रतिनिधि शेर सिंह राजपूत, गंगाराम चौकसे, दिलीप मालवीय, किशन मीणा, बल्लभदास अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, अनिल शर्मा, सचिव नज़र मोहम्मद, रोज़गार सहायक ओमप्रकाश अहिरवार, हायर सेकेंडरी स्कूल प्रभारी प्राचार्य अक्षय गोयल, वहीद मंसूरी सहित अन्य कई अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में स्वच्छता पर संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर स्कूली बच्चे, गांव की महिलाएं, नागरिक मौजूद रहे। सांची जनपद सीईओ ने सतधारा व सलामतपुर में न सिर्फ स्वच्छता पर संवाद आयोजित किया बल्कि रैली निकालकर लोगों को जागरूक भी किया। सभी ने शपथ ग्रहण करते हुए कहा कि हम अपने गांव, शहर को हर संभव स्वच्छ बनाएंगे। अपने घरों के आसपास कचरा नहीं होने देंगे। अभियान के तहत लोगों ने अपने हाथ से झाड़ू भी लगाई।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM