वसीम कुरैशी सांची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

नगर की सडको पर अंधीरफ्तार दौडऩे वाले वाहनों की चपेट में लोग आये दिन आ रहे हैं परंतु ऐसे वाहन टक्कर मारकर पुलिस के हत्थे नहीं चढ पा रहे है जिससे लोगों को अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझने मजबूर होना पड रहा है ।जानकारी के अनुसार इस नगर से जबसे राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरा है तब से सडक पर चलने वालों की जान खतरे में पड चुकी है इस सडक पर तेजरफ्तार वाहनों की रफ्तार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है इस वाहनों की अंधीरफ्तार पर न तो स्थानीय पुलिस का न ही जिला परिवहन विभाग की नजर ही पहुंच पा रही है जिससे लोगों को इसका खामियाजा गंभीर जख्मी होकर भुगतना पड़ रहा है अथवा जान गंवानी पड रही है इस सडक पर वाहनों की गतिनियंत्रित करने न ही कहीं कोई सांकेतिक बोर्ड ही लगाये जा सके न ही तेज रफ्तार वाहनों पर पुलिस ही कोई कार्यवाही करने की हिम्मत ही जुटा पाई है जिससे लोगों की जान खतरे में पडती दिखाई दे रही है ऐसा ही मामला गुजरी रात चार बजे गेटवे रिट्रीट के सामने एक अज्ञात वाहन ने सौदान सिंह अहिरवार उम्र 30 वर्ष पुत्र मूलचंद अहिरवार निवासी विदिशा को जबरदस्त टक्कर मार दी तथा भाग खडा हुआ जिसे अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ से गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के दौरान उसे विदिशा रिफर कर दिया गया । ऐसे अज्ञात वाहनों के टक्कर मारने के अन्य मामले भी गुजर चुके है परन्तु पुलिस की लचर कार्यप्रणाली के चलते पुलिस के हत्थे चढने से बच निकलते हैं तथा इन घटनाओं में घायल लोगों को या तो अपनी जान गंवानी पडती है अथवा अस्पतालो मे जीवन मृत्यु के बीच संघर्ष करने पर मजबूर होना पडता है जिससे पूरा परिवार परेशानी उठाने मजबूर हो जाता है  इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार्यवाही करने पुलिस कार्यवाही से कतराती है तो जिला परिवहन विभाग को भी अंधीरफ्तार दौडने वाले वाहनों पर कार्यवाही करने की फुरसत नहीं मिल पा रही है जिससे अंधीरफ्तार दौडऩे वाले वाहनों से लोगों की जान खतरे में पडती दिखाई देने लगी है।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28