राजपूत समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित

वसीम कुरैशी सांची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
अक्षय तृतीया के उपलक्ष में राजपूत समाज का प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी सामूहिक विवाह सम्मेलन त्रिमूर्ति चौराहा ग्राम ढकना में बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ। जिसमें 27 वर वधूऔ की शादी संपन्न हुई सामूहिक विवाह सम्मेलन की आयोजन समिति के अध्यक्ष दशरथ सिंह राजपूत नरोदा के नेतृत्व में आयोजन समिति ने बहुत अच्छे ढंग से कार्यक्रम को संपन्न कराया इस कार्यक्रम में राजपूत समाज के समस्त ग्रामों के प्रधानों के साथ-साथ बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित थे कार्यक्रम में वर वधुओं को आशीर्वाद देने के लिए पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी भारतीय जनता पार्टी के जिले के अध्यक्ष आदरणीय राकेश शर्मा, राजपूत समाज के संरक्षक आदरणीय नरेंद्र सिंह कुशवाहा,धीरेंद्र सिंह कुशवाहा अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के रायसेन के अध्यक्ष के गिरीश चंदेल करनी सेना विदिशा के अध्यक्ष के आदरणीय रणवीर सिंह ने समस्त वर वधूऔ को आशीर्वाद प्रदान किया जिसमें मुकेश सिंह दीपिका राजपूत, जितेंद्र सिंह वैशाली राजपूत नितिन सिंह मनीषा सिकरवार अरुण सिंह मानसी सिकरवार अंचल सिंह मोनिका राजपूत शानू राजपूत संध्या राजपूत राजेंद्र सिंह स्वाति राजपूत प्रेम नारायण सिंह लीलाबाई राजपूत अरविंद सिंह अंजू राजपूत हेमंत अंजू राजपूत देवेश राजपूत निर्मला राजपूत अमित राजपूत मनु लवेश राजपूत सेजल राजपूत देवेंद्र राजपूत सोनम राजपूत सौरभ सिंह संध्या राजपूत रोहित सिंह कीर्ति राजपूत संजय सिंह डॉली राजपूत सौरभ सिंह जय ओ राजपूत तोप सिंह निधि राजपूत नरेंद्र सिंह वर्षा राजपूत शलो देवेंद्र सिंह कुम कुम तोमर राहुल सिंह हेमलता राजपूत अंकित सिंह मुस्कान राजपूत दीपक तोमर वृंदा राजपूत बलराम सिंह मुस्कान राजपूत दीपक सिंह चौहान निर्मला राजपूत जसवंत सिंह सोनी का राजपूत प्रमुख थे। कार्यक्रम का संचालन कुंवर राज बहादुर सिंह राणा राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने किया।