हाइवे 18 पर दंपति का 2 लाख रुपए कीमत के जेवरात से भरा बैग गिरा, थाने में दिया आवेदन
-शनिवार को सुबह भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 की घटना
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
शनिवार सुबह लगभग 9 बजे सलामतपुर से शाहपुर बैरसिया के लिए मोटरसाइकिल से निकले पति पत्नी का जेवरात से भरा हुआ बेग भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 पर कहीं गिर गया। बेग में सोने और चांदी के दो लाख रुपए कीमत के जेवरात रखे हुए थे। बेग गिरने की जानकारी जैसे ही पति पत्नी को हुई तो उन्होंने सड़क पर काफी खोजबीन की लेकिन उनका बेग कहीं भी नही मिला। थाने पहुंचे फरियादी हमीर सिंह मेहरा निवासी शाहपुर बैरसिया ने जानकारी देते हुए बताया कि वह शुक्रवार को पत्नी बबिता मेहरा के साथ सलामतपुर अपनी ससुराल आए हुए थे। शनिवार को सुबह अपनी मोटरसाइकिल एमपी04 क्यूडब्लू 0447 से पत्नी के साथ घर वापस जा रहे थे। उन्होंने काले रंग का बैग मोटरसाइकिल के साइड में बांध दिया था। बेग में दो लाख रुपए कीमत के सोने के झुमके, टीका, चांदी की कामरदोना, चांदी की आधा किलो वजनी पायजेब और कुछ कपड़े भी रखे थे। जो बेरखेड़ी चौराहे से लेकर दीवानगंज जैन मंदिर के बीच कहीं गिर गया है। काफी खोजबीन के बाद भी बेग नही मिला तो थाने में पूरे मामले की जानकारी देकर पुलिस को अवगत कराया है।
इनका कहना है।
पति पत्नी थाने आए थे उन्होंने बेग गिरने की जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि बेग में सोने चांदी के जेवरात रखे हुए थे जो रास्ते में कहीं गिर गए हैं। मामले की जांच की जा रही है।
दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।