-ट्रक ड्राइवर सहित 2 अन्य घायल, विदिशा रेफर

-100 ड्रम में 20 हज़ार लीटर केमिकल लेकर गुजरात से कलकत्ता जा रहा था ट्रक

-पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से ट्रक को काफी मशक्कत के बाद किया सीधा

-ड्राइवर के विरुद्ध लापरवाही से ट्रक चलाने का मामला दर्ज

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

सलामतपुर में शुक्रवार की रात्रि में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक ट्रक यूपी63 एटी 8856 जो बड़ोदरा गुजरात से कलकत्ता पश्चिम बंगाल जा रहे केमिकल ड्रम से भरे हुए के ड्रायवर विजय प्रसाद निवासी गाजीपुर उत्तरप्रदेश ने अचानक अपना संतुलन खो दिया और सड़क के किनारे खड़ी तीन मोटरसाइकिलों को बुरी तरह टक्कर मारते हुए थाने के सामने पलट गया। इस हादसे में तीन मोटरसाइकिलें चकनाचूर हो गईं। इसके अलावा एक चाठ के ठेले को भी इस ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे ठेले में रखी सामग्री इधर-उधर बिखर गई। शुक्रवार हाट बाजार का दिन होने की वजह से काफी भीड़ मौके पर मौजूद थी दुर्घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। और लोगों में दुर्घटना के कारण भय का माहौल बन गया, और भीड़ घटनास्थल पर एकत्रित हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक के नीचे लोगों के दबे होने की आशंका के चलते तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से पलटे हुए ट्रक को सीधा किया गया और राहत कार्य में लोग जुट गए। हालांकि इस हादसे में ड्रायवर सहित अन्य दो लोगों को चोटें आई हैं जिन्हें पहले सांची फिर विदिशा रेफर किया गया है।हादसे के बाद बाजार क्षेत्र में यातायात को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। दुर्घटना के पीछे ट्रक ड्राइवर का अत्यधिक नशे में होना या ब्रेक फेल होना लापरवाही का कारण हो सकता है। जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।

गुजराज से केमिकल के लगभग 100 ड्रम लेकर कलकत्ता जा रहा था ट्रक--शुक्रवार रात्रि में हुए हादसे में बड़ी जनहानि हो सकती थी क्योंकि ट्रक में केमिकल के ज्वनलशील पदार्थ से भरे हुए लगभग 100 ड्रम रखे हुए थे। जिसमें 20 हज़ार लीटर केमिकल भरा हुआ था। अगर यह ड्रम फट जाते तो कई जाने भी जा सकती थी। वो तो गनीमत रही कि ट्रक के पलटने के बाद भी ड्रम फटे नही। और स्थानीय ग्रामीणों ने पूरे भरे हुए ड्रम ट्रक से निकालकर ट्रक को खाली किया। हाइड्रा मशीन की मदद से ट्रक को सीधा कर थाने में खड़ा कर दिया गया है।

यह मोटरसाइकिलों हुई छतिग्रस्त--ट्रक यूपी63 एटी 8856 के नीचे दबकर और उसमें फसकर 3 मोटरसाइकिलें पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गईं। जिनमें प्रताप सिंह अहिरवार की बजाज डिस्कवर एमपी04 एमक्यू 4011, प्रेम सिंह गाडरखेड़ी की हौंडा शाइन एमपी43 एमजे 8698 और सलमान की टीवीएस एमपी04 क्यूजी 8455 दबकर पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गईं हैं। वहीं घायलों में ड्रायवर विजय प्रसाद गौर निवासी गाजीपुर उत्तर प्रदेश, कमल सिंह पिता श्रीराम अहिरवार उम्र 40 वर्ष निवासी  निवासी बागोद विदिशा सहित एक अन्य युवक शामिल हैं।

इनका कहना है।

ट्रक ड्राइवर की लापरवाही से केमिकल से भरा हुआ ट्रक 3 मोटरसाइकिलों को चपेट में लेकर पलट गया। जिससे ड्रायवर सहित 2 अन्य लोग घायल हो गए। स्थानीय रहवासियों की मदद से ट्रक को सीधा कर थाने में खड़ा करा लिया गया है। वहीं ड्रायवर के विरुद्ध 281, 125(ए) का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28