बुजुर्ग ने की ईमानदारी की मिसाल पेश, 2 लाख रुपए के जेवरात से भरा बैग लौटाया
-शनिवार को सलामतपुर से बैरसिया जाते समय सड़क पर गिरा था दंपत्ति का बैग
-बैग मिलने की उम्मीद नही थी पति पत्नी को, मिलते ही बुजुर्ग का किया आभार व्यक्त
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
आज के दौर में जहां सौ-सौ रुपए के लिए भी लोगों का ईमान डगमगा जाता है। वहीं रविवार रात्रि को सलामतपुर थाना अंतर्गत कचनारिया गांव में रहने वाले बुजुर्ग शिवलाल शाक्या ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए 2 लाख रुपए कीमत के जेवरातों से भरा हुआ बेग फरियादी हमीर सिंह मेहरा को पुलिस की मौजूदगी में लौटा दिया। जबकि फरियादी हमीर सिंह मेहरा और उसकी पत्नी ने बैग मिलने की उम्मीद छोड़ दी थी। दरअसल शनिवार को शिवलाल शाक्या कचनारिया से साडू भाई की बहू को छोड़ने भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 पर आए थे। तभी सामने से गुजरी एक मोटरसाइकिल से काले रंग का बैग सड़क पर गिर गया। शिवलाल ने मोटरसाइकिल चालक को आवाज़ भी लगाई लेकिन शायद आवाज़ चालक को सुनाई नही दी। शिवलाल आधे घंटे तक मोटरसाइकिल चालक का इंतेज़ार करते रहे। लेकिन जब कोई नही आया तो वह बैग लेकर अपने घर चले गए। जब उन्होनें बेग खोलकर देखा तो उसमें सोने और चांदी के जेवरात भरे हुए थे। सुबह जब शिवलाल शाक्या ने बेग गिरने की खबर अखबार में पड़ी तो वह सलामतपुर थाने बैग लेकर पहुंच गए। थाना प्रभारी ने फरियादी हमीर सिंह को तत्काल मामले से अवगत कराते हुए थाने बुलाया। हमीर सिंह और उसकी पत्नी बबीता मेहरा थाने पहुंचे तो जैसे ही उन्हें ज़ेवर से भरा हुआ बेग वापस मिला तो उनका खुशी का ठिकाना ही नही रहा। पति पत्नी ने बुजुर्ग और सलामतपुर पुलिस का आभार व्यक्त किया।
शनिवार को भोपाल विदिशा हाइवे पर गिरा था बैग--शनिवार सुबह लगभग 9 बजे सलामतपुर से शाहपुर बैरसिया के लिए मोटरसाइकिल से निकले पति पत्नी का जेवरात से भरा हुआ बेग भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 पर कहीं गिर गया था। बेग में सोने और चांदी के दो लाख रुपए कीमत के जेवरात रखे हुए थे। बेग गिरने की जानकारी जैसे ही पति पत्नी को हुई तो उन्होंने सड़क पर काफी खोजबीन की लेकिन उनका बेग कहीं भी नही मिला था। तब थाने पहुंचे फरियादी हमीर सिंह मेहरा निवासी शाहपुर बैरसिया ने जानकारी देते हुए बताया था कि वह शुक्रवार को पत्नी बबिता मेहरा के साथ अपनी ससुराल सलामतपुर आए हुए थे। शनिवार को सुबह अपनी मोटरसाइकिल एमपी04 क्यूडब्लू 0447 से पत्नी के साथ घर वापस जा रहे थे। उन्होंने काले रंग का बैग मोटरसाइकिल के साइड में बांध दिया था। बेग में दो लाख रुपए कीमत के सोने के झुमके, टीका, चांदी की कामरदोना, चांदी की आधा किलो वजनी पायजेब और कुछ कपड़े भी रखे थे। जो बेरखेड़ी चौराहे से लेकर दीवानगंज जैन मंदिर के बीच कहीं गिर गए थे।
इनका कहना है।
शनिवार को सोने चांदी से भरा हुआ बैग हाइवे पर गिरने का मामला सामने आया था। कचनारिया गांव में रहने वाले बुजुर्ग शिवलाल शाक्या को बैग मिल गया था। जानकारी मिलते ही बुजुर्ग ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए थाने जेवरात से भरा हुआ बैग लेकर आ गए। बैग फरियादी पति पत्नी के सुपुर्द कर दिया गया।
दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।
भोपाल विदिशा हाइवे पर एक मोटरसाइकिल से बैग गिर गया था। जो मेने उठा लिया था। मेने आधे घंटे तक चालक का इंतज़ार किया। नही आने पर घर आ गया।जब बैग खोलकर देखा तो उसमें सोने चांदी के जेवर भरे हुए थे। में चिंता में रात भर सो नही सका। सुबह अखबार में बैग गिरने की खबर पड़ते ही बेग लेकर सलामतपुर थाने पहुंच गया।थाना प्रभारी को बेग मिलने की जानकारी दी।
शिवलाल शाक्या, निवासी कचनारिया गांव।
आज के ज़माने में भी ईमानदार लोग हैं। मुझे उम्मीद नही थी कि अब मेरा ज़ेवर से भरा हुआ बेग मिलेगा। लेकिन शिवलाल शाक्या ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए सड़क पर मिले मेरे बैग को वापस लौटा दिया। उनका में जितना भी आभार व्यक्त करूं वह कम ही रहेगा।
हमीर सिंह मेहरा, फरियादी बैग मालिक।