अंधे कत्ल का सलामतपुर पुलिस ने किया खुलासा, बेटी दामाद ही निकले कातिल
-गाली बकने की बात से परेशान होकर कर दिया रिश्ते का खून, गिरफ्तार कर भेजा जेल
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM
सलामतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हलाली डैम छोटी पचमढ़ी में में 9 दिन पहले वृद्ध व्यक्ति का शव पुलिस को मिला था जिसकी पहचान शंकर उर्फ इकबाल उम्र 60 साल निवासी सूखी सेवनिया जिला भोपाल के रूप में हुई थी। तकनीकी साक्ष्य के आधार पर हत्याकांड का पुलिस ने सोमवार को खुलासा किया। पुलिस ने आरोपी बेटी व दामाद को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है। हत्याकांड का खुलासा करने में थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी, प्रधान आरक्षक विकास श्रीवास्तव, जितेन्द्र वर्मा, मंगलेश मालवीय, संजय लोवंशी, आरक्षक रोहित गोस्वामी, गगन शर्मा, महिला आरक्षक रीना राजपूत का महत्वपूर्ण भूमिका रही। वहीं पुलिस को पूछताछ में पता चला कि मृतक शंकर उर्फ इकबाल उम्र 60 वर्ष शराब पीकर गाली गलौज करता था। इसी विवाद को लेकर आरोपी बेटी रेशमा उम्र 27 साल ने अपने पति बादशाह उम्र 29 साल के साथ मिलकर 8 दिसंबर की रात में हलाली डैम छोटी पचमढ़ी के जंगल में ले जाकर पहले सर में पत्थर से बार किया फिर धारदार हथियार से बुजुर्ग की हत्या कर दी। सबूत छुपाने के उद्देश्य से धारदार हथियार को नेरखेड़ी चौराहे के पास नदी में फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही से बरामद किया है। दोनों को न्यायालय में पेश कर आरोपियों को जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी बादशाह उम्र 29 वर्ष उसकी पत्नी रेशमा 27 वर्ष निवासी सूखी सेवनिया जिला भोपाल द्वारा आरोपी रेशमा की मां के दूसरे पति शंकर उर्फ इकबाल उम्र 60 वर्ष को अपने पति के साथ मिलकर इसलिए मौत की घाट उतार दिया कि वह रोज-रोज शराब पीकर उनका साथ गाली गलौज करता था आरोपी पति-पत्नी 8 दिसंबर की रात्रि में अपनी मोटरसाइकिल पर मृतक शंकर उर्फ इकबाल को बिठाकर ले और उसकी जमकर शराब पिलाई फिर हलाली डैम छोटी पचमढ़ी के जंगल में पहले पत्थर से सर में वार किया फिर धार दार हथियार पेट में गोंदकर हत्या कर दी और साक्षी छुपाने के उद्देश्य से धारदार हथियार को नदी में फेंक दिया पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर दोनों से सख्ती से पूछताछ की जिसमें दोनों ने अपना जुर्म कबूल किया। पुलिस ने न्यायालय में पेश कर दोनों को जेल भेज दिया है।