हाईवे 18 पर बड़ा हादसा टला, ड्राइवर को आई झपकी, लोडिंग ऑटो झाड़ियों में घुसा
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
सलामतपुर थाना क्षेत्र के भोपाल-विदिशा स्टेट हाईवे 18 पर रविवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। सुबह करीब 9 बजे बेरखेड़ी चौराहे के पास एक लोडिंग ऑटो एमपी04 एलडी 1014, जो भोपाल से विदिशा प्लास्टिक की चटाई लेकर जा रहा था,ऑटो चालक को अचानक से नींद की झपकी आ गई और लोडिंग ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे झाड़ियों में उतर गया। हादसे के वक्त ऑटो चालक को नींद लगने से वाहन ने गलत दिशा पकड़ ली और वह तेजी से सड़क छोड़कर झाड़ियों में जा घुसा। किस्मत से उस वक्त सामने से कोई वाहन नहीं आ रहा था, अन्यथा यह एक बड़ी दुर्घटना में बदल सकता था। राहत की बात यह रही कि चालक को किसी प्रकार की चोट नहीं आई और ना ही कोई अन्य जनहानि हुई।
स्थानीय रहवासियों ने की स्टेट हाइवे को 4 लाईन करने की मांग---भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 पर सड़क हादसे रुकने का नाम ही नही ले रहे हैं। इन रोज़ होने वाले हादसों की वजह से ही अब इस सड़क को खूनी सड़क भी कहा जाने लगा है। वहीं सलामतपुर, दीवानगंज व बालमपुर, बेरखेड़ी चौराहा क्षेत्र के लोगों ने इस स्टेट हाइवे को 4 लाइन करने की मांग शासन प्रशासन से की है। गौरतलब है कि भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 पर एक वर्ष में लगभग सौ सड़क हादसे हो चुके हैं। जिसमें पच्चीस से ऊपर लोगों की मौत भी हो चुकी है। सलामतपुर व सूखी सेवनिया पुलिस भी रोज़ हो रही इन दुर्घटनाओं की वजह से काफी परेशान है। क्योंकि थाने में पुलिस बल काफी कम है। और सड़क हादसों में पुलिस बल भेजने के बाद थाने में पुलिस बल कम पड़ जाता है। जिससे थाने आए फरियादियों को परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। स्थानीय ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से स्टेट हाइवे 18 को फ़ोर लाइन करने की मांग की है।
इनका कहना है।
हाइवे 18 पर त्रिमूर्ति चौराहे से लेकर सलामतपुर, बेरखेड़ी चौराहा, कुल्हाड़ियां, दीवानगंज, बालमपुर और भानपुर भोपाल तक 40 किलोमीटर क्षेत्र में गहरे गड्ढे ही गड्ढे हो गए हैं। इनकी वजह से आए दिन हाइवे पर हादसे हो रहे हैं। कुछ हादसों में तो चालक अपनी जान भी गवां चुके हैं। बावजूद इसके एमपीआरडीसी विभाग का इस और ध्यान ना देना उनकी लापरवाही को उजागर करता है।
कालूराम मीणा, सरपंच ग्रा.पं. खोहा।