हाईवे 18 बना हादसों का रास्ता, गड्ढों से परेशान वाहन चालक, टोल लेने के बाद भी रिपेयरिंग में सिर्फ खानापूर्ति

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
भोपाल-विदिशा स्टेट हाईवे-18 की हालत बद से बदतर होती जा रही है। भानपुर भोपाल से लेकर, दीवानगंज, बेरखेड़ी चौराहा और सलामतपुर त्रिमूर्ति चौराहे तक सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे अब वाहन चालकों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। खासकर दोपहिया वाहन चालकों के लिए यह सड़क मुसीबत का सबब बन गई है। आए दिन बाइक सवार गिरकर घायल हो रहे हैं, जिससे आमजन में भारी नाराजगी देखी जा रही है। लोगों का कहना है कि भदभदा टोल पर नियमित रूप से टोल टैक्स वसूला जाता है, लेकिन सड़क की मरम्मत के नाम पर सिर्फ औपचारिकता निभाई जा रही है। हाल ही में टोल प्रबंधन द्वारा सड़क मरम्मत का कार्य किया गया था, लेकिन उसमें भी घटिया सामग्री का उपयोग किया गया। नतीजतन, कुछ ही दिनों में सड़क पहले जैसी खराब हो गई। स्थानीय नागरिकों ने आरोप लगाया कि रिपेयरिंग में केवल कच्चा मटेरियल डालकर काम निपटा दिया जाता है। प्रशासन और टोल प्रबंधन की लापरवाही से आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। लोगों ने जल्द ही सड़क की गुणवत्तापूर्ण मरम्मत की मांग की है, ताकि दुर्घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके।
1 सितंबर 23 से संशोधित दरों के साथ बड़ा दिया गया है टोल टैक्स----भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 पर आरएमएन टोल टैक्स प्रायवेट लिमिटेड द्वारा 1 सितंबर से टोल टैक्स की दरों में बढ़ोत्तरी कर दी गई है। जिसमें हल्के कमर्शियल वाहन से 65 रुपये, खाली या भरे हुए ट्रक से 165 रुपए तो वहीं मल्टी एक्सल वाहन से 325 रुपए वसूल रहे हैं। बावजूद इसके हाइवे रोड पर मरम्मत नही कराई जा रही है। जबकि रोड पर गहरे गड्डों की वजह से आए दिन दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन एमपीआरडीसी का गैरज़िम्मेदाराना रवैया लोगों की मुसीबत बना हुआ है।
भोपाल विदिशा हाइवे से प्रतिदिन निकलते हैं 10 हज़ार वाहन---
भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 से दिन भर में लगभग 10 हज़ार छोटे बड़े वाहन निकलते हैं। जो यूपी, दिल्ली, मुम्बई, गुजरात, मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों में जाते हैं। यहां से बड़े बड़े ट्राले और ट्रक क्षमता से अधिक माल लेकर सड़क से निकलते हैं। वहीं कुछ बड़े भारी वाहन भी यहां से गुजरते हैं। जो त्रिमूर्ति चौराहे से लेकर भानपुर भोपाल तक पूरे रोड के गहरे गहरे गड्डों के कारण आए दिन खराब हो जाते हैं। वहीं मोटरसाइकिल चालकों को तो गड्ढों में पानी भरा होने के कारण उनकी गहराई का अंदाज़ा भी नही लगता और जैसे ही मोटरसाइकिल का अगला पहिया गड्ढे में जाता है चालक नीचे गिरकर घायल हो जाते हैं।इनका कहना है।
भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे पर 40 किलोमीटर लंबे क्षेत्र में सिर्फ गड्ढे ही गड्ढे नज़र आ रहे है। पहली बारिश में ही सड़क का यह हाल हो गया हैं। पेंचवर्क में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है। जो औपचारिकता ही साबित हुआ। क्योंकि तेज़ बारिश सड़क पर गड्ढे उभर आए। और छोटे वाहन चालक गड्ढों की वजह से गिरकर घायल हों रहे हैं। टोल टैक्स कंपनी पर कार्रवाई होना चाहिए।
रघुवीर मीणा, सरपंच रातातलाई।
टोल टैक्स कंपनी भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 पर कमर्शियल वाहनों से महीने का लाखों रुपए वसूल कर रही है। उसके बाद भी पूरे 40 किलोमीटर लंबे मार्ग पर पहली बारिश में ही सिर्फ गड्ढे ही गड्ढे नज़र आ रहे हैं। एमपीआरडीसी विभाग के ज़िम्मेदार अधिकारी भी इस और ध्यान नही दे रहे हैं।
कैलाश गोस्वामी, समाजसेवी रातातलाई सलामतपुर।