-डॉक्टरों ने बताया अब खतरे से बाहर है युवक

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM

बुधवार सुबह सलामतपुर पंचायत के राजीवनगर में डीपी पर बिजली का फाल्ट सुधार रहे युवक को करंट लग गया। जिसे बेहोशी की हालत में विदिशा अस्पताल ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। परिजनों से मिली जानकारी अनुसार राहत अली हिंदुस्तानी निवासी राजीवनगर बुधवार सुबह लगभग सात से आठ बजे के बीच राजीवनगर में ही लाइन फाल्ट होने से बिजली डीपी पर सुधार का कार्य कर रहा था। बिजली लाइन तो बन्द थी मगर एलटी बुशिंग में हाथ लगने से राहत अली को बिजली का झटका ज़ोर से लग गया। जिसकी वजह से उसके सिर व हाथ में चोटें आईं हैं। और शरीर भी काला पड़ गया। ऐसा बताया जा रहा है कि शाम तक राहत अली बात करने लगा और डॉक्टरों द्वारा बताया गया है कि अब वह खतरे से बाहर है।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM