हाईस्पीड कार ने एक्टिवा बाइक को चपेट में लिया, 3 घायल
अदनान खान भोपाल। IND28.COM
ग्वालियर के बिजी रोड जयेंद्रगंज पर स्कॉर्पियो हाईस्पीड में दौड़ी। स्कॉर्पियो ने एक्टिवा और बाइक चपेट में ले लिया। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि एक्टिवा सवार को 30 मीटर तक घसीटकर ले गई। इसके बाद कार तेजी से उछली। हादसे में एक्टिवा पूरी तरह टूट गई। एक्टिवा, बाइक सवार व कार सवार युवक घायल हो गए।कार के नीचे जिस तरह एक्टिवा आई, उस तरह यदि राहगीर आ जाता तो जान बचने की कोई संभावना नहीं बचती । पुलिस ने एक्टिवा सवार की रिपोर्ट पर कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि दोपहर में अनियंत्रित कार ने बाइक और एक्टिवा सवार को टक्कर मारकर घायल कर दिया। घायल बाइक सवार दीपक बाथम निवासी लधेड़ी ने रिपोर्ट में बताया कि वह अपनी बाइक से अपने दोस्त देवेंद्र के साथ एक्टिवा से नदी गेट से इंदरगंज की ओर जा रहा था। इसी दौरान राजीव प्लाजा के सामने कार क्रमांक MP07 E-9597 के चालक ने तेज गति से चलाते हुए वहां से कार निकाली। उसका संतुलन खो गया और उसकी की चपेट में बाइक व एक्टिवा आ गए।
30 मीटर तक घसीटता ले गया
घटना के समय कार की रफ्तार काफी अधिक थी। यही कारण है कि कार सवार अपनी गाड़ी से काफी दूर तक एक्टिवा व बाइक सवार को घसीटता ले गया। बाइक व एक्टिवा को कार सवार लगभग 30 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। बाद में एक्टिवा कार के नीचे आ जाने के कारण उछल गई। दुर्घटना में दीपक के कमर, कंधे व घुटने में चोट आई है। देवेंद्र के पैर व घुटने में गंभीर चोट आई है। बताया गया है कि कार उछलने से कार सवार भी घायल हुआ है। पुलिस ने दीपक की रिपोर्ट पर कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।