-26 जनवरी तक जारी रहेगी यात्रा

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बुधवार को सुनारी सलामतपुर पंचायत कार्यालय में भारत सरकार दिल्ली से आए आर्थिक कार्य विभाग के प्रोवश रंजन विश्वास ने सरकारी योजनाओं के पात्र हितग्राहियों से चर्चा की। इस दौरान रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे, जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया, एसडीएम मुकेश सिंह, सांची नायब तहसीलदार नियति साहू , मनरेगा के प्रवीण त्रिपाठी, सरपंच लक्ष्मी बाई, सचिव नज़र मोहम्मद व रोजगार सहायक ओमप्रकाश मौजूद रहे। भारत सरकार के आर्थिक कार्यविभाग के प्रोवश रंजन विश्वास ने राजीवनगर की प्रति बाई पत्नी रामप्रसाद औऱ सरजू बाई पत्नी शिवलाल से पूछा कि आपको कौन कौन सी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। तो हितग्राहियों ने बताया कि हमें पीएम आवास योजना, उज्ज्वला योजना और शौचालय योजना का लाभ मिला है। वहीं उन्होंने समूह संचालन कर रही आरती, दीक्षा और सीमा से भी चर्चा कर समूह के बारे में जानकारी ली। गौरतलब है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा भारत सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं से लक्षित लाभार्थियों को समयबद्ध तरीके से लाभान्वित करने की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है। यात्रा में आईईसी वेन द्वारा ग्राम पंचायत स्तर तक पहुँच कर कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार होगा।गणतंत्र दिवस 26 जनवरी, 2024 तक प्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा चलेगी। भारत सरकार द्वारा सभी जिलों को आईईसी वेन उपलब्ध करायी जाएगी। आईईसी वेन द्वारा सभी नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों में भारत सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। आईईसी वेन में उपलब्ध ऑडियो विजुअल एड, ब्रोशर, पम्पलेट, बुकलेट इत्यादि से सूचनाओं और जानकारियों को आमजन तक पहुँचाया जाएगा। नगरीय क्षेत्र में प्रति 10 हजार जनसंख्या पर एक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इसमें पिछड़ी, कम आय वाली और सघन शहरी बस्तियों को प्राथमिकता दी जायेगी। बड़े नगरीय क्षेत्रों में एक से अधिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। प्रत्येक वेन प्रति सप्ताह कम से कम 14 कार्यक्रम में शामिल होंगी। प्रत्येक पंचायत में एक कार्यक्रम आयोजित होगा। आईईसी वेन के कार्यक्रम स्थल पर पहुँचने के पहले संबंधित विभागों द्वारा योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। हितग्राहियों के आवेदन लिये जायेंगे। हितग्राहियों का चयन और आवेदनों के निराकरण संबंधी कार्यवाही की जायेगी। भारत सरकार और राज्य सरकार प्रमुख योजनाओं को समयबद्ध तरीके से लक्षित लाभार्थियों को लाभान्वित करने के लिये प्रतिबद्ध है। स्वच्छ भारत मिशन, आवश्यक वित्त पोषण, एलपीजी कनेक्शन, आवास, स्वास्थ्य, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वच्छ पेयजल सुविधा, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण जैसी बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिये कल्याणकारी योजनाओं को प्रत्येक पात्र लाभार्थी तक पहुँचाने का लक्ष्य योजना में निर्धारित किया गया है। राज्यों के सहयोग से भारत सरकार ने समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुँच को सुगम बनाने के लिये भारत संकल्प यात्रा प्रारंभ की है।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM