मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सौ से अधिक हितग्राही हुए शामिल

सांची से दिनेश जोशी की रिपोर्ट। IND28.COM
बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के बम्होरी सिलवानी आगमन पर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु नगर के हितग्राहियों को कार्यक्रम में पहुंचने के लिए संबंधित अधिकारियों को जिला प्रशासन द्वारा सख्त निर्देश दिए गए थे। निर्देशों का पालन करते हुए नगर के सभी वार्ड से महिला हितग्राहियों को उपरोक्त कार्यक्रम में भेजा गया जिसकी तैयारियां 2 दिन पहले से ही शुरू कर दी गई थी। नायब तहसीलदार नियति साहू एवं नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी महिला बाल विकास के सभी अधिकारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका सभी ने अपना योगदान देकर सांची नगर से 100 से अधिक महिला हितग्राहियों को कार्यक्रम के लिए तैयार कर कार्यक्रम में पहुंचकर सफल बनाया।