नसीम अली बेगमगंज रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM  

नगर की अग्रणी संस्था सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय में आज 67वी राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा रग्बी खेल प्रतियोगिता जो ओड़िसा के भुवनेश्वर में 21 से 26 दिसम्बर तक आयोजित होगी। जिसमें विद्यालय से 12 भैया एवं 2 कोच मैनेजर विद्या भारती की टीम से सहभागिता करेंगे इन सभी खिलाड़ियों को आज विद्यालय में ट्रेक शूट, टीशर्ट वितरण किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा  किया गया। कार्यक्रम में विवेकानंद शिक्षा परिषद के अध्यक्ष रमाकांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष नरेंद्र यादव, राकेश भार्गव अभिभावक प्रतिनिधि टेक सिंह लोधी अतिथियों के रूप में उपस्थित हुए। प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले खिलाडी शांतनु, ईशान, हर्षवर्धन, नमन लोधी, जयंत, राघव शर्मा, नितेश, वीरू, शिवांश, अक्षय, देव, अंशुल है। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त आचार्य दीदी तथा सभी भैया बहन उपस्थित रहे।

 

न्यूज़ सोर्स : नसीम अली बेगमगंज रायसेन IND28.COM