अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM

थाना अंतर्गत तिजालपुर क्षेत्र की फ़रियादिता ने सलामतपुर थाने में पांच लाख रुपए दहेज नही लाने पर अपने पति, सास व देवर पर मारपीट करने के आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। थाना प्रभारी देवेन्द्र पाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को थाना क्षेत्र के तिजालपुर गांव की राखी यादव पत्नी हेमराज यादव ने अपने पति हेमराज यादव, सास निशा यादव और देवर हेमंत यादव पर पाँच लाख रुपए दहेज लाने के आरोप लगाते हुए बताया कि रुपए नही लाए तो तीनों ने उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने तीनों आरोपियों पर दहेज अधिनियम 3/4 सहित मारपीट करने का मामला दर्ज करा है। पुलिस ने आरोपियों हेमराज यादव, हेमंत यादव, निशा यादव के विरूद्ध 498ए आईपीसी, 294, 323, 506, 34 का मामला दर्जकर विवेचना में लिया है। वहीं रायसेन की रहने वाली फरियादिता राखी यादव ने बताया कि उसकी शादी मई 2022 को हेमराज यादव तिजालपुर से हुई थी। शादी के बाद से पति और उसका पूरा परिवार और दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करने लगा। कई बार मेरे साथ जमकर मारपीट भी की गई। 

परेशान होकर पति, सास व देवर पर कराया मामला दर्ज----मेरा परिवार इनकी मांगे पूरी कर कर के थक चुका है। लेकिन इनकी मांगे कभी पूरी ही नही होती हैं। शादी के बाद 1 साल में ही मुझे दहेज के लिए बार बार प्रताड़ित किया जा रहा है। अब अति होने पर मैने पति हेमराज यादव सहित देवर और सास पर मामला दर्ज करवाया है। गौरतलब है कि राखी यादव और उसके पति हेमराज यादव का फरवरी महीने में परिवार परामर्श केंद्र रायसेन से समझौता भी हो चुका है। लेकिन पति कुछ महीने बाद ही फिर से पत्नी के साथ मारपीट करके और दहेज लाने की डिमांड करने लगा। इसी बात पर पत्नी ने तीनों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM