-पकड़े गए युवक के साथ जमकर की मारपीट, पुलिस ने किया मामला दर्ज

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM

थाना अंतर्गत ग्राम जमुनिया में कई दिनों से मोटर चलाने की केबिल चोरी की घटनाएं हो रही थी। इसी दौरान ग्राम जमुनिया में दीवानगंज निवासी एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़ा और एक व्यक्ति ग्रामीणों के चंगुल से छुटकर भाग गया। बिजली केबिल चोरी करने के आरोपों को लेकर ग्रामीणों ने युवक के साथ मारपीट कर दी। जिससे उक्त व्यक्ति का हाथ टूट गया और अन्य जगह चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दीवानगंज चौकी पर फरियादी राजकिशोर लोधी निवासी जमुनिया ने चोरी का प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकिशोर लोधी ने दीवानगंज निवासी राकेश श्रीवास्तव और शिवा पर चोरी का 379 के तहत प्रकरण दर्ज कराया है। फरियादी ने बताया है कि उसके खेत पर बने कुएं में से यह दोनों केबिल काट कर ले जा रहे थे। मैंने पकड़ कर पुलिस को सूचना दी। डायल हंड्रेड गाड़ी आई और उसमें राकेश श्रीवास्तव को बिठाकर ले गई।जबकि दूसरे पक्ष के फरियादी राकेश श्रीवास्तव ने यशवंत लोधी और एक अन्य पर मारपीट का मामला दर्ज कराया है। राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि मैं उनके खेत में चोरी नहीं कर रहा था। मैं वहां पर गया हुआ था। मुझे इन लोगों ने पकड़कर  मेरे साथ मारपीट की। जिससे मेरे हाथ पैर और सर में चोट आई है। पुलिस ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल कराकर मारपीट का मामला धारा 294, 323, 506, 34 के तहत पंजीबद्ध किया है। इसी दौरान राकेश श्रीवास्तव के परिजनों ने न्याय मांगते हुए चौकी के सामने जमकर हंगामा किया।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM