अदनान खान भोपाल। IND28.COM

महाराष्ट्र के एक कॉलोनाइजर के खिलाफ लालबाग थाना पुलिस ने धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।दरअसल उपनगर लालबाग में परफेक्ट कॉलोनी के नाम से कॉलोनी विकसित की गई थी। कॉलोनाईजर ने प्लॉट बेचते समय रहवासियों से मूलभूत सुविधाए जैसे पानी, बिजली, ड्रेनेज, बगीचा विकसित करने का वादा किया था, लेकिन 6 साल बाद भी कॉलोनाईजर अपने वादे को पूरा नहीं कर सका। पीड़ित रहवासियों ने इसकी शिकायत एसपी राहुल कुमार को की थी। एसपी ने जांच सीएसपी बुरहानपुर को सौंपी थी। सीएसपी ने लोक निर्माण विभाग और नगर निगम इंजीनियरों से जांच कराई। जांच में शिकायत सही पाई जाने पर कॉलोनाईजर आसिफ पिता मुन्ना तेली निवासी भुसावल महाराष्ट्र के खिलाफ पुलिस थाना लालबाग में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया।

 

रहवासियों ने की कलेक्टर से की शिकायत

कॉलोनाइजर आसिफ पिता मुन्ना तेली ने वादा किया था कि कॉलोनी में बिजली, रोड, नाली, पानी की व्यवस्था की जाएगी, लेकिन कोई व्यवस्था नहीं की। शिकायत की जांच होने पर शिकायत सही पाई गई। इसका प्रतिवेदन कलेक्टर को भी भेजा गया था। तब टीएल बैठक में कलेक्टर ने एफआईआर दर्ज कराने को कहा था। दरअसल कॉलोनी का निर्माण अवैध तरीके से किया गया है। नगर निगम की अनुमति नहीं ली गई। इस आधार पर मप्र नगर पालिका निगम अधिनियम 1956 की धारा 292 ग और धोखाधड़ी की धारा 420 के तहत पुलिस ने केस दर्ज किया।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM