अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM

सांची जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत सरार के दहीडा गांव में  रात के समय तीन सियारों ने मवेशियों पर हमला कर दिया।जिसकी वजह से दो दर्जन मवेशी घायल हो गए। गांव के लोगों द्वारा पशु चिकित्सालय के जिम्मेदार कर्मचारियों को फोन लगाने के बाद भी अभी तक मवेशियों को उपचार नहीं मिल पाया है। वहीं जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों से कहा गया है कि पशु चिकित्सालय पर इंजेक्शन उपलब्ध नही हैं। और आप लोग ही इंजेक्शन खरीद कर लगवाएं।  ग्रामीणों ने इस बात पर नाराजगी जताई है। हमले में गांव के लगभग दो दर्जन से अधिक मवेशी जख्मी हुए हैं।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM