अदनान खान रायसेन। प्रधान संपादक IND28.COM 

मंदसौर गोलीबारी घटना में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए किसान जागृति संगठन ने कृषि उपज मंडी रायसेन में सभा कर शहीद किसानों को श्रंद्धाजलि अर्पित की। सभा में किसान जागृति संगठन प्रमुख इरफान जाफरी ने कहा कि आज के दिन मप्र के मंदसौर जिले के पिपलिया मंडी में किसान अपनी फसलों उचित मूल्य (समर्थन मूल्य गारंटी कानून)की माँग शांतिपूर्ण तरीके से कर रहे थे। यह आंदोलन दो जून से दस जून तक पूरे देश मे किया जा रहा था। इसी आंदोलन के समर्थन मे मंदसौर के किसान किसानों की माँगों के समर्थन में मजबूती से लड़ रहे थे। किसान अपनी फसल और नस्ल की लड़ाई मे देश भर के किसानों  साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़े थे। जब पिपलिया मंडी किसान शांतिपूर्ण पूर्ण आंदोलन कर रहे थे। तभी तानाशाही सरकार ने किसानों पर अंधाधुंध फायरिंग कर हमारे 6 किसानों को शहीद कर दिया।  मंदसौर शहीद किसानों को कुषि उपज मंडी रायसेन में श्रंद्धाजलि आर्पित की गई। श्रंद्धांजलि सभा मे किसान जागृति संगठन प्रमुख इरफान जाफरी, प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार रज्जू भैय्या ने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर जमना लोधी, नारायण सिंह राजपूत, दशरथ पटेल, मोहन लोधी, अनिल पटेल, संतोष पटेल, सुमित ठाकुर एवं अन्य किसानों ने शहीद किसानों को  भावपूर्ण श्रंद्धाजलि आर्पित की।


न्यूज़ सोर्स : अदनान खान प्रधान संपादक IND28.COM