मध्यप्रदेश कांग्रेस संगठन प्रभारी ने संजीव सक्सेना के निवास जाकर किया सम्मानित
अदनान खान भोपाल। IND28.COM
राजधानी भोपाल के जनप्रिय कांग्रेस नेता और दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के संजीव सक्सेना के निवास मैनिट भोपाल में जाकर मध्यप्रदेश कांग्रेस संगठन के प्रभारी जे. पी. अग्रवाल ने सौजन्य भेंट करते हुए कांग्रेस संगठन की चर्चा कर उन्हें शाल से सम्मानित किया।गौरतलब है कि भोपाल में लंबे समय से कांग्रेस की मजबूती व नागरिकों की सेवा में निरंतर कार्य कर हर दिलों में राज करने वाले इं. संजीव सक्सेना के निवास पर क्षेत्र के सैकड़ों समर्थक एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बड़ी भीड़ मिलने पहुँची। यह गरीबों और हर वर्ग की सेवा करने के लिए सदैव अग्रसर रहते हैं। श्री सक्सेना के निवास पर क्षेत्र के अनुसूचित जाति के वरिष्ठ सक्रिय कांग्रेस नेता मूलचन्द मेधोनिया, महेश नंदमेहर, अशोक चिंतामण, महावीर स्नेही, अनिल जाधव, नारायण राठौर, गीता जाटव एवं दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अनेकों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंजीनियर संजीव सक्सेना को अग्रिम हार्दिक बधाई देते हुए प्रशंसा जाहिर की है।