अदनान खान भोपाल। IND28.COM

भोपाल से जोधपुर और खंडवा रूट पर प्री नॉन, नॉन इंटरलॉकिंग का काम होना है। जोधपुर मंडल के मेड़ता रोड-जोधपुर जंक्शन रेल खंड पर पीपर रोड- रायका बाग स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण के तहत प्री नॉन, नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। प्री नॉन, नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की अवधि में इस मार्ग से होकर गुजरने वाली कुछ गाड़ियों को निरस्त, कुछ को आंशिक निरस्त एवं कुछ गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है। निरस्त गाड़ियों में गाड़ी संख्या 14813/14814 जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल है। यह फरवरी में निरस्त रहेगी। इसके साथ खंडवा स्टेशन यार्ड में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कुछ गाड़ियां निरस्त एवं कुछ परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।

 

ये ट्रेन रहेंगी निरस्त गाड़ियांगा

गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 7 फरवरी 2023 से 19 फरवरी 2023 तक (13 ट्रिप) तथा गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस 8 फरवरी 2023 से 20 फरवरी 2023 तक (13 ट्रिप) अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM