शिक्षक राजेंद्र बघेल को बनाया मास्टर ट्रेनर
सतीश मैथिल/नैतिक मैथिल सांचेत रायसेन। IND28.COM
संकुल केंद्र सांचेत ब्लॉक सांची के अंतर्गत आने वाले एकीकृत माध्यमिक शाला डंडेरा के शिक्षक राजेंद्र बघेल को मास्टर ट्रेनर बनाया गया है। भोपाल में 2 दिन प्रशिक्षण लेकर आए राजेंद्र बघेल ने बताया कि सरकार की नई शिक्षा नीति 2020 के तहत निपुण भारत का जो अभियान चला रहा है उस को सफल बनाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार के मिशन अंकुर के तहत राज शिक्षा केंद्र की तरफ से मास्टर ट्रेनरों को ट्रेन किया जा रहा है। फिर यह सभी मास्टर ट्रेनर अपने-अपने ब्लॉकों में शिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे और FLN के उद्देश्य विजन और जिस का मुख्य लक्ष्य 3 से 9 वर्ष की आयु वाले बच्चों को बुनियादी साक्षरता ज्ञान और संख्या ज्ञान अच्छी तरह से जान सके उस में दक्ष हो सके इसके लिए सभी शिक्षकों को दक्ष किया जाएगा। ताकि वे अपने-अपने विद्यालयों में मध्य प्रदेश के मिशन अंकुर को सफलतापूर्वक संचालन कर सकें।