सांची नगर परिषद द्वारा बकाया राशि वसूली के लिए हुई मुनादी
अदनान खान सांची रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM
नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत निवासरत नागरिकों से बकाया राशि वसूलने शनिवार को नगर परिषद प्रशासन द्वारा मुनादी कर बकाया राशि जमा करने जागरूक किया गया। और बकाया राशि जमा न करने पर चेतावनी दी गई है। इस अवसर पर नगर परिषद द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत नागरिकों के ऊपर प्रशासन के विभिन्न करों सहित जलकर बकाया राशि वसूली अभियान तेज हो गया है। इस संबंध में आज मुनादी भी की गई। इसमें बताया कि परिषद प्रशासन की बकाया राशि के रूप में संपत्ति समेकित सहित अन्य करों के साथ ही जलकर जमा करने हेतु 15 दिन का समय दिया गया है। तथा इन करो का भुगतान समयावधि में नहीं किया जाता है तो प्रशासन कड़े कदम उठाकर नपा अधिनियम की धारा 164-165 के अंतर्गत न्यायालीन कार्यवाही शुरू की जायेगी। इसमें होने वाले व्यय की वसूली भी बकाया दारों से ही की जायेगी। इसके साथ ही बकाया दारों की सूची सार्वजनिक स्थलों पर लगाईं जायेगी। और समाचार पत्रों में भी प्रकाशित कराई जाएगी। साथ ही नागरिकों से यह भी अपील की गई है जिन लोगों द्वारा नलकनेक्शन अवैध रूप से पाइप लाइन में छेद कर लिए गए हैं वह अपने कनेक्शन लेकर वैध करार लें जिससे कनेक्शन धारियों को परेशानी न उठानी पड़े साथ ही अवैध कनेक्शन धारियों के ऊपर भी कानूनी कार्रवाई की जायेगी। और पुलिस में प्रकरण दर्ज करवाये जायेंगे। इसके साथ ही नगर में प्रतिबंधित पोलिथिन का उपयोग करते हुए दुकानदारों को पाया गया उनपर नियमानुसार जुर्माना लगाया गया तथा जुर्माना राशि वसूली गई यह अभियान भी लगातार चलाया जाएगा । इस अवसर पर नगर परिषद के राजीव श्रीवास्तव, सुशील त्रिवेदी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।