अदनान खान भोपाल। IND28.COM

मध्यप्रदेश में चाइनीज मांझा के बिक्री पर प्रतिबंध है। इसके बावजूद दुकानदार इसे बेचने से बाज़ नहीं आ रहे। उज्जैन में 4 जनवरी को एक 6 साल की बच्ची का गला चायना डोर में उलझकर कट गया था। वह पिता के साथ बाइक से घर लौट रही थी। समय रहते उसके पिता ने गाड़ी रोक ली। वरना बडी अनहोनी हो सकती थी।इससे पहले प्रतिबंधित चायनीज मांझा बेचने पर उज्जैन प्रशासन ने दो आरोपी दुकानदारों के घर गिरा दिए। अब मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को चायनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा, चायनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ अब पुलिस पहले से ज्यादा कठोर कार्रवाई करेगी। रासुका (NSA) के तहत एक्शन लिया जाएगा। मकर संक्रांति आने वाली है। अगर कोई चायनीज मांझा बेचने के बारे में भी सोचता है, तो वो संभल जाए।

 

बेचने और स्टोर करने पर है रोक 

उज्जैन जिला प्रशासन ने एक महीने पहले से चायना डोर बेचने, जमा करने और इस्तेमाल पर रोक लगा रखी है। उज्जैन कलेक्टर ने आदेश में कहा था- चायना डोर का न तो भंडारण किया जा सकेगा और न ही इसकी खरीदी-बिक्री हो सकेगी। प्रशासन के आदेश का उल्लंघन करने पर 144 में कार्रवाई की जाएगी। ऐसे ही आदेश रतलाम, देवास और उज्जैन संभाग के दूसरे जिलों में जारी किए गए हैं। उज्जैन SSP सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने भी चायना डोर बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की बात कही है।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM