अदनान खान भोपाल। IND28.COM

भारत-श्रीलंका टी-20 सीरीज और रोचक हो गई है। अब दोनों टीमें एक-एक की बराबरी पर हैं। एशियन चैंपियन श्रीलंका ने गुरुवार को पुणे में खेले गए दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को 16 रन से हरा दिया। अक्षर-सूर्या की लाजवाब साझेदारी के बावजूद 207 रन के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम 190 रन तक ही पहुंच सकी। श्रीलंका की इस जीत के साथ ही तीन मुकाबलों की सीरीज एक-एक की बराबरी पर आ गई है। तीसरा और निर्णायक मुकाबला 7 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा। पुणे के MCA मैदान पर भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन श्रीलंकाई ओपनर कुसल मेंडिस और पथुम निसंका ने उसे गलत साबित कर दिया। इस जोड़ी ने तेजी से रन बटोरे। एक समय लंकाई टीम ने 8 ओवर में बगैर विकेट गंवाए 80 रन बना लिए थे। बीच में स्पिनर्स ने रन गति में ब्रेक लगाया, लेकिन श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने और आक्रमक रुख अपनाया। कप्तान शनाका और करुणारत्ने की जोड़ी ने आखिरी के 5 ओवर में 77 रन बनाते हुए टीम का स्कोर 206 रन पहुंचा दिया।

 

ऐसे गिरे भारत के विकेट

• पहला : ईशान किशन को दूसरे ओवर की पहली ही बॉल में कसुन रजिथा ने बोल्ड कर दिया।

दूसरा : दूसरे ओवर की आखिरी बॉल पर शुभमन गिल मिडऑन पर तीक्षणा को कैच दे बैठे।

तीसरा : दिलशान मदुशंका ने राहुल त्रिपाठी को विकेटकीपर मेंडिस के हाथ कैच कराया।

चौथा : चमिका करुणारत्ने की बॉल पर पंड्या विकेट के पीछे मेंडिस के हाथों कैच हुए।

पांचवां : हसरंगा डी सिल्वा की गेंद को दीपक हुड्डा धनंजया डी सिल्वा के हाथों में मार बैठे।

 

श्रीलंका का स्कोर 200 पार 

पुणे के MCA मैदान पर गुरुवार को भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन श्रीलंकाई ओपनर्स ने उसे गलत साबित कर दिया। कुसल मेंडिस और पथुम निसंका की जोड़ी ने तेजी से रन बटोरे। एक समय टीम ने 8 ओवर में 80 रन बना लिए थे। बीच में स्पिनर्स ने रन गति में लगाम लगाई, लेकिन श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने और आक्रमक रुख अपनाया। कप्तान शनाका और करुणारत्ने की जोड़ी ने आखिरी के 5 ओवर में 77 रन बनाते हुए टीम का स्कोर 200 पार पहुंचाया।भारत की ओर से उमरान मलिक ने तीन विकेट लिए। अक्षर पटेल को दो और युजवेंद्र चहल को एक सफलता मिली।

 

ऐसे गिरे श्रीलंका के विकेट...

पहला : कुसल मेंडिस (52 रन) को यजुवेंद्र चहल ने 9वें ओवर की दूसरी बॉल पर LBW कर दिया।

दूसरा : भनुका राजपक्षे को तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने 10वें ओवर की पहली बॉल पर बोल्ड मारा।

तीसरा : 12वें ओवर की तीसरी बॉल पर अक्षर पटेल ने पथुम निसंका को डीप मिडविकेट बाउंड्री पर राहुल त्रिपाठी के हाथों कैच कराया।

चौथा : 14वें ओवर की चौथी बॉल पर अक्षर पटेल ने लॉन्ग ऑन पर दीपक हुड्डा के हाथों कैच कराया।

पांचवां : उमरान मलिक ने चरिथ असलंका को 15वें ओवर की 5वीं बॉल पर गिल के हाथों कैच कराया।

छठवां : 15वें ओवर की छठी बॉल पर उमरान ने हसरंगा को बोल्ड कर दिया।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM