अदनान खान भोपाल। IND28.COM

भिंड के गोरमी थाना पुलिस ने तीन युवकों को अलग-अलग क्षेत्रों से पकड़ा है। इन तीनों युवकों से अवैध हथियार बरामद हुई। जिसमें एक युवक ने पिस्टल के साथ सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड किया था। तीनों युवकों को पुलिस ने न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया।गोरमी पुलिस के मुताबिक गोरमी कस्बे के वार्ड क्रमांक 6 में रहने वाला राहुल शाक्य अवैध पिस्टल के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया हुआ था। उक्त युवक ने स्वयं ने को दबंगई दिखाते हुए सोशल मीडिया पर फोटो को डाला जिसे स्थानीय पुलिस ने देखा और आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी को घर से पकड़ा और 32 बोर की देसी पिस्टल व जिंदा कारतूस भी बरामद किया।इधर भगोले का पुरा में रहने वाले नीलेश उर्फ अरविंद जाटव एक 315 बोर का कट्टा व दो देसी अधिया को लेकर बेचने की फिराक में था। बदमाश द्वारा हथियारों की तस्करी किए जाने की सूचना मुखबिर ने पुलिस को दी। इस आधार पर पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। जिससे अवैध हथियार समेत कारतूस भी बरामद हुए। गोरमी के वार्ड क्रमांक 5 में रहने वाला राकेश जाटव को भी पुलिस ने दबोचा। आरोपी से 315 बोर का कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ। सभी आरोपियों को पुलिस ने बारी बारी से न्यायालय में पेश किया। आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM