मेले में पाड़ों की टक्कर देखने 20 हज़ार ग्रामीण जुटे, 50 से अधिक पाड़े आपस में भिड़े
अदनान खान भोपाल। IND28.COM
बुरहानपुर शहर अंतर्गत शीतला माता के वार्षिक मेले के तहत ग्राम राजोरा में पाड़ों की टक्कर का आयोजन हुआ। इसमें 50 से अधिक पाड़ों के जोड़े आपस में भिड़े। टक्कर देखने के लिए हजारों की संख्या में ग्रामीण यहां पहुंचे।हर साल राजोरा में पाड़ों की टक्कर आयोजित की जाती है। मैदान में पाड़ों के बीच हो रही टक्कर देखकर लोग रोमांचित हुए। करीब 20 हजार से अधिक लोग आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से यहां पहुंचे थे। सबसे अधिक देर तक मैदान में डटकर मुकाबला करने वाले राजोरा के पाड़े ने पहला इनाम जीता। शाम होते ही पाड़ों की टक्कर बंद कर दी गई। टक्कर में सबसे ज्यादा समय तक लड़ने वाले पाड़े के मालिक को इनाम दिया जाता है। समय के आधार पर ही विजेता बनते हैं। टक्कर में शिव भक्त सहित अलग अलग नामों के पाड़े सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रहे।पहला इनाम राजोरा के रविंद्र बबलु पवार को एलसीडी, दूसरा इनाम राजोरा के ही रामलखन को पंखा, तीसरा इनाम छोटा शिव भक्त हेला मालिक जीवन पाटील व प्रमोद पाटील सिरपुर को मोबाइल दिया गया।